रायपुर के कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन ने बताया

रायपुर के कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन ने बताया कि ऐसेशियल एंड नॉन ऐसेशियल दोनों तरह के माल परिवहन की अनुमति दी गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को इसके लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर सुरक्षा मानकों के लिहाज से गाड़ियों की जांच-पडताल की जाती है तो मेडिकल सप्लाई से जुड़ी गाड़ियों की जांच को जल्द पूरा कर रवाना किया जाए। आम लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा- जरूरत होने पर कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर संपर्क करें। कोरोना संक्रमण के लिये राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 104 है। इसके साथ ही रायपुर जिला के कंट्रोल रुम के हेल्प लाइन नंबर 100,07714287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रुम-101, फायर सर्विस- 112 पर सम्पर्क किया जा सकता है।