छत्तीसगढ़ की राजधानी में दो लोगों की मौत हो चुकी है। चर्चा है कि हैंडसैनेटाइजर को मृतकों ने शराब समझकर पी लिया था। घटना गोलबाजार इलाके के बांसटाल मुहल्ले की है। मृतकों की पहचान असगर हुसैन (42) और दिनेश सेंद्रे (45) है। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से इन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी मुहल्ले के निवासी अयज कुंजाम की हालत नाजुक है, जिसका इलाज शहर के अंबेडकर अस्पताल में किया जा रहा है।
गोल बजार थाना के प्रभारी बनार्ड कुजूर ने बताया कि आस-पास के लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक शराब पीने की आदि थे। पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन की वजह से शराब दुकानें बंद है। ऐसे में इन्होंने हैंडसैनेटाइजर को शराब समझकर पी लिया, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा, हम फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच कर रहे हैं। अगर मौत सैनेटाइजर पीने से हुई है तो हम बोतल भी तलाश रहे हैं।