रायपुर: ट्रेनों की 111 बोगियां में बनाए जाएंगे 888 आइसोलेशन वार्ड
रेलवे बोर्ड ने रायपुर और बिलासपुर मंडलों में बोगियों को कोरोना के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में बदलने का निर्देश दिया है। दोनों ही स्टेशनों पर 111 डिब्बों को वार्ड में बदलने का काम सोमवार को शुरू कर दिया गया। दुर्ग में 51 और बिलासपुर में 60 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदला जाएगा। इससे कुल 888 बेड तैयार हो जाएंगे। हर कोच में 8 वार्ड और एक डॉक्टर केबिन बनाया जा रहा है। दुर्ग के कोचिंग डिपो में 5 बोगियों में आइसोलेशन वार्ड बना लिया गया है