छत्तीसगढ़ की राजधानी में दो लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी में दो लोगों की मौत हो चुकी है। चर्चा है कि हैंडसैनेटाइजर को मृतकों ने शराब समझकर पी लिया था। घटना गोलबाजार इलाके के बांसटाल मुहल्ले की है। मृतकों की पहचान असगर हुसैन (42) और दिनेश सेंद्रे (45) है। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से इन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घ…